मैं यह जानता हूँ

B. A. Manakala

तब तो जिस दिन मैं पुकारूँ, मेरे शत्रु उलटे भागेंगे; मैं यह जानता हूँ कि परमेश्वर मेरी ओर है। भजन 56:9

एक बार मैं बाज़ार गया था। मैं अपना सारा सामान खरीद कर चलते हुए घर वापस लौट आया। लेकिन मैं भूल गया था कि मैं जाते समय अपनी स्कूटर से गया था!

दाऊद जानता था कि परमेश्वर उसकी तरफ हैं (56:9)। केवल यह जानकारी होना भी उसे यह विश्वास दिलाने के लिए काफ़ी था कि मनुष्य उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता (56:11)।

इस्राएली लोग अक्सर अपने परमेश्वर को भुला कर अन्य देवताओं के पीछे चलने लगते थे (न्याय 3:7)। और जब लोग दूसरे देवताओं की पीछे चलने लगते हैं तो परमेश्वर अत्यंत दु:खी हो जाते हैं (यिर्म 18:15)।

कभी-कभी हमें परमेश्वर की इतनी आदत पड़ जाती है कि हम यह भी भूल जाते हैं कि परमेश्वर हमारे साथ हैं।

आप स्वयं को कितनी बार यह याद दिलाते हैं कि परमेश्वर आपके साथ हैं?

हर बार जब आप यह पहचानने में सफल हो जाते हैं कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर आपके साथ हैं, तो वह एक कदम और आपके करीब बढ़ते हैं।

प्रार्थना: प्यारे प्रभु जी, आप हर पल मेरे साथ हैं, इस विचार को जानते हुए अपना जीवन जीना मुझे सिखाइए। आमीन!

Comments

Popular posts from this blog

Who is truly wise?

What is your good name?

God doesn’t exist!?